Prime Minister Narendra Modi has arrived in France to attend the G-7 Summit. Here he held bilateral talks with French President Emmanuel Macron. After this the two leaders gave a shared statement. During this, PM Modi said, the first of the 36 Rafale planes will be handed over to India next month. France is the first country with which we have signed the New Generation Civil Nuclear Agreement. Both our countries are facing terrorism and radicalization.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं. यहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 36 राफेल विमानों में पहला विमान अगले महीने भारत को सौंपा जाएगा. फ्रांस पहला देश है जिसके साथ हमने न्यू जेनरेशन सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट साइन किया है. हम दोनों देशों को आतंकवाद और रेडिकलाइजेशन का सामना करना पड़ रहा है.
#PMModiinFrance #FrancePresident #PMModiSpeech